30 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी पंचायतों में चलेगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम : उपायुक्त

0

30 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी पंचायतों में चलेगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम : उपायुक्त

शिकायतों के निष्पादन, योजनाओं से नए लाभुकों को लाभान्वित करना हो प्राथमिकता : नमन प्रियेश लकड़ा 

अबुआ आवास, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का आवेदन कैंप में लिया जाएगा : उपायुक्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पंचायतों में आयोजित किया जा रहा हैं। 30 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलेगा। इसके सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि जिलेवासियों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करें। अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छादित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर और वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजनों को दिया जायेगा। अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छादित किया जायेगा। इस दौरान सभी पंचायतों में आवश्यक रूप से एक शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ विभिन्न जगहों पर भी विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में लाभ देने के साथ-साथ सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी। साथ ही लोगों के समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए उनका त्वरित ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया जायेगा।

 

राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाना रहेगा प्राथमिकता : उपायुक्त

 

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विभागीय अधिकारियों से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे मयूटेशन, भूमापी, लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (सीएफआर) और व्यक्तिगत वन पट्टा (आईएफआर) के लिए संबंधित एफआरसी के आवेदन,आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जायेंगे।

 

पंचायतवार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की विवरणी

 

गिरिडीह प्रखंड :

 

गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत 30.08.24 को जसपुर और फूलची पंचायत, 31.08.24 को महेशलुंडी और पालमो, 01.09.24 को गादी श्रीरामपुर और पुरनानगर, 02.09.24 को बदगुंडाखुर्द, करहरबारी, 03.09.24 को पतरोडीह और चुंजका, दिनांक 04.09.24 को बेरदोंगा और जीतपुर, 05.09.24 को मंगरोडीह और मोहनपुर, 06.09.24 को बजटो और लेदा, 07.09.24 को तेलोडीह और सिकदारडीह, 08.09.24 को उदनाबाद और अकदोनीकला, 09.09.24 को बरहमोरिया और अकदोनीखुर्द, 10.09.24 को खावा और पिंडाटाड़, 11.09.24 को परसाटाड़ और अलगूंदा, 2.09.24 को सेनादोनी और सिंदवरिया पंचायत, 13.09.24 को पहाड़पुर पंचायत में आयोजित किया जायेगा।

 

बेंगाबाद प्रखंड

 

बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत 30.08.24 को बदवारा पंचायत, 31.08.24 को गोलगो, 01.09.24 को भलकुदर, 02.09.24 को लुप्पी, 03.09.24 को गेनरो, 04.09.24 को चितमाडीह, 05.09.24 को हरीला और छोटकी खरगडीहा और 06.09.24 को बड़कीताड़ और बेंगाबाद, 07.09.24 को ओझाडीह, 08.09.24 को ताराताड़, 09.09.24 को तेलोनारी, 10.09.24 को महुआटांड़ और कर्णपुरा 11.09.24 को मोतीलेदा और सोनबाद पंचायत, 12.09.24 को भंडारीडीह और मधवाडीह, 13.09.24 को मानजोरी और फिटकोरिया, 14.09.24 को ताराजोरी और चपुआडीह तथा 15.09.24 को झलकडीहा और जरुवाडीह पंचायत में आयोजित किया जायेगा।

 

गांडेय प्रखंड

 

गांडेय प्रखंड अंतर्गत 30.08.24 को बड़कीटाड़, झरघट्ट, 31.08.24 को दासडीह और गांडेय, 02.09.24 को फुलजोरी, घाटकुल, 03.09.24 को मेदनीसारे और बरमसिया 1, फुलची, 09.09.24 को पंडरी और ताराटाड़, 0.09.24 को कुंडलवादह और बंदगुंडा, 11.09.24 को पर्वतपुर और अहिल्यापुर, 12.09.24 को जामजोरी और बुधुडीह, 13.09.24 को रसनजोरी और गजकुंडा, 15.09.24 को गजकुंडा और बांकीकला पंचायत में आयोजित किया जायेगा।

 

पीरटाड़ प्रखंड

 

पीरटाड़ प्रखंड अंतर्गत दिनांक 30.08.24 को सिमरकोढ़ी, दिनांक 31.08.24 को तुइयो और बदगांवा, दिनांक 02.09.24 को खुखरा और खरपोका, दिनांक 03.09.24 मंडरो और हरलाडीह, दिनांक 04.09.24 कुंडको, दिनांक 05.09.24 को चिलगा, दिनांक 06.09.24 को विशुनपुर, दिनांक 09.09.24 को पालगंज, दिनांक 10.09.24 को कुम्हरलालो और नावाडीह पंचायत, दिनांक 11.09.24 को भारती चलकरी और बांध, दिनांक 12.09.24 को मधुबन तथा दिनांक 13.09.24 को चिरकी पंचायत में आयोजित किया जाएगा।

 

डुमरी प्रखंड

 

डुमरी प्रखंड अंतर्गत दिनांक 28.08.24 को ससारखो और नागाबाद पंचायत, दिनांक 31.08.24 को खुदीसार और जीतकुंडी, दिनांक 01.09.24 को जरीडीह और बड़की बेरगी, दिनांक 02.09.24 को बेहरा सुईयाडीह और परसाबेड़ा, दिनांक 03.09.24 को अटकी और छछंडो, दिनांक 04.09.24 चैनपुर और कल्लाबार, दिनांक 05.09.24 को चेगड़ो और चीनो, दिनांक 06.09.24 को कुलगो उत्तरी और कुल्गो दक्षिणी, डुमरी पंचायत, दिनांक 07.09.24 को अमरा, दिनांक 08.09.24 को भरखर और तेंगराखुर्द, दिनांक 09.09.24 को असुरबांध और डुमरचुटियो, दिनांक 10.09.24 को मदगोपाली और जामतारा, इसरी बाजार पंचायत, दिनांक 11.09.24 को इसरी बाजार दक्षिणी, रंगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, दिनांक 12.09.24 को खैराटुंडा, रोशनतुंडा और बालुटुंडा, दिनांक 13.09.24 को लोहेडीह, नगरी और पोरैया, दिनांक 15.09.24 को बलथरिया, शंकरडीह और ठाकुरचक पंचायत में आयोजित किया जाएगा।

 

बगोदर प्रखंड

 

बगोदर प्रखंड अंतर्गत दिनांक 30.08.24 को कुदर और धरगुल्ली पंचायत, दिनांक 31.08.24 को अटका पूर्वी और अटका पश्चिमी, दिनांक 02.09.24 को मुंडरो और अदवारा, दिनांक 03.09.24 को जरमुने पश्चिमी और जरमूने पूर्वी, दिनांक 04.09.24 को बगोदरडीह पश्चिमी और बगोदरडीह पूर्वी, दिनांक 05.09.24 को डोंडलो और हेसला पंचायत, दिनांक 06.09.24 को देवराडीह और खेतको पंचायत, दिनांक 09.09.24 को कुसमरजा, दिनांक 10.09.24 को बेको पूर्वी और बैको पश्चिमी, दिनांक 11.09.24 को तिरला और अलगडीहा, दिनांक 12.09.24 को औरा, पोखरिया पंचायत तथा दिनांक 13.09.24 को चौधरीबांध पंचायत में आयोजित किया जाएगा।

 

सरिया प्रखंड 

 

सरिया प्रखंड अंतर्गत दिनांक 30.08.24 को घुठियापेसरा, दिनांक 31.08.24 को अमनारी पंचायत, दिनांक 02.09.24 को परसिया और नगरकेश्वरी, दिनांक 03.09.24 को बरवाडीह और केशवारी, दिनांक 04.09.24 को सरिया खुर्द, दिनांक 05.09.24 को मंडरामो पूर्वी, दिनांक 06.09.024 को नावाडीह और सबलपुर, दिनांक 09.09.24 को बागोडीह और पावापुर, दिनांक 10.09.24 को कैलाटाड़ और मोकामो पंचायत, दिनांक 11.09.24 को कोयरीडीह और पुरनाडीह, दिनांक 12.09.24 को कुसमाडीह और चिरुंवा, दिनांक 13.09.24 को बंदखारो और चिचाकी पंचायत में आयोजित किया जाएगा।

 

बिरनी प्रखंड

 

बिरनी प्रखंड अंतर्गत दिनांक 30.08.24 को पड़रिया और कपिलो पंचायत, दिनांक 31.08.24 को बंगराकला और दलांगी, दिनांक 02.09.24 को माखमर्गो और सिमराढाब, दिनांक 03.09.24 को बिरनी और बारहमासिया, दिनांक 04.09.24 को अरारी और तेतरिया सलैडीह पंचायत, दिनांक 05.09.24 को केंदुआ और जरीडीह, दिनांक 06.09.24 को खैरीडीह और खरखरी, दिनांक 09.09.24 को शाखावरा और मंझिलाडीह, दिनांक 10.09.24 को वाराडीह और कुशमई, दिनांक 11.09.24 को तुलसीताड़ और गादी पंचायत, दिनांक 12.09.24 को पेशम और चोंगाखार पंचायत, दिनांक 13.09.24 को पडरमनिया और बलिया, दिनांक 14.09.24 को खेदवारा और बलगो तथा दिनांक 15.09.24 को मनकडीहा और केशोडीह पंचायत में आयोजित किया जाएगा।

 

धनवार प्रखंड

 

धनवार प्रखंड अंतर्गत दिनांक 30.08.24 को महेशमरवा, उत्तरी डोरंडा और बलहारा पंचायत, दिनांक 31.08.24 को दक्षिणी डोरंडा, सिरसाय और गरजासारन पंचायत, दिनांक 02.09.24 को लालबाजार, बांधी, अंबाटाड़ और पांडेयडीह, दिनांक 03.09.24 को पचरूखी, भलुताड़ और पड़रिया पंचायत, दिनांक 04.09.24 को धनैपुरा, डुमरडीहा और गुंडारी, दिनांक 05.09.24 को अरखांगो, नीमाडीह और जेरुआडीह पंचायत, दिनांक 06.09.24 को मकडीहा, चंद्रखो और सापामारन, दिनांक 09.09.24 को बरजो, जरीसिंघा और गादी पंचायत, दिनांक 10.09.24 को केंदुआ, गिरिडीह और गलवाती पंचायत, दिनांक 11.09.24 को करगालीखुर्द, गोरहंड और चट्टी पंचायत, दिनांक 12.09.24 को धर्मपुर, बेदगो और हेमरोडीह, दिनांक 13.09.24 को श्रीरामडीह, कैलाढाब और परसन पंचायत में आयोजित किया जाएगा।

 

जमुआ प्रखंड

 

जमुआ प्रखंड अंतर्गत दिनांक 30.08.24 को करिहारी और पांडेयडीह पंचायत, दिनांक 31.09.24 को चुंगलखार और पालमो, दिनांक 01.09.24 को फतहा और धुरैता, दिनांक 02.09.24 को रेंबा और धोथो, दिनांक 03.09.24 को शाली और पिंडरसोत, दिनांक 04.09.24 को बदडीहा1 और धुरगडगी, दिनांक 05.09.24 को तारा, केंदुआ और चुंगलाे पंचायत, दिनांक 06.09.24 को चरघरा, जरीडीह और चचघरा पंचायत तथा दिनांक 07.09.24 को हरला, चकमंजो और पोबी पंचायत, दिनांक 08.09.24 को खरगडीहा, बदडीहा 2, दिनांक 09.09.24 को जगरनाथडीह, टीकामगहा तथा प्रतापपुर, दिनांक 10.09.24 को मगहाकला, बलगो और धर्मपुर, दिनांक 11.09.24 को लताकी , मेढ़ोचपरखो और चोरगता, दिनांक 12.09.24 को सियाटाड़, चिलगा और नावाडीह, दिनांक 13.09.24 को कुरहोविंदो, मलुवाटाड़ और चितरडीह तथा दिनांक 14.09.24 को गोरो, कारोडीह और बेरहाबाद पंचायत में आयोजित किया जायेगा।

 

देवरी प्रखंड

 

देवरी प्रखंड अंतर्गत दिनांक 28.08.24 को खटौरी और जमखुखरो पंचायत, दिनांक 31.08.24 को चिकनाडीह और मानिकबाद, दिनांक 02.09.24 बैरिया और बरवाबाद, दिनांक 03.09.24 को खोरोडीह और मारूडीह, दिनांक 04.09.24 को हरला और ढेंगाडीह, दिनांक 05.09.24 को सिकरुडीह और तिलकडीह, दिनांक 06.09.24 को भेलवाघाटी और गुनियाथर, दिनांक 07.09.24 को घसकरीडीह और घोसे, दिनांक 08.09.24 को जमडीहा और असको पंचायत तथा दिनांक 09.09.24 को नेकपुरा और चतरो पंचायत, दिनांक 10.09.24 को चहाल और हरियाडीह पंचायत, दिनांक 11.09.24 को बेडोडीह और परसाटाड़ पंचायत, दिनांक 12.09.24 को गादीदिघी और बांसडीह पंचायत तथा दिनांक 13.09.24 को केसोगोंडोदिघी पंचायत में आयोजित किया जायेगा।

 

तिसरी प्रखंड

 

तिसरी प्रखंड अंतर्गतजी दिनांक 30.08.24 को थानसिंहडीह पंचायत, दिनांक 31.08.24 को लोकाय, दिनांक 02.09.24 को पलमरुआ, दिनांक 03.09.24 को चंदौरी, दिनांक 04.09.24 को मनसाडीह और दिनांक 05.09.24 को बेलवाना तथा दिनांक 06.09.24 को खटपोक, दिनांक 09.09.24 को सिंघो और गुमगी पंचायत तथा दिनांक 10.09.24 को गडकुरा पंचायत, दिनांक 11.09.24 को बरवाडीह और खरखरी पंचायत, दिनांक 12.09.24 को भंडारी और खिजुरी पंचायत, दिनांक 13.09.24 को तिसरी पंचायत में आयोजित किया जायेगा।

 

गावां प्रखंड

 

गावां प्रखंड अंतर्गत दिनांक 30.08.24 को जमडार पंचायत, दिनांक 31.08.24 बादीडीह और पटना पंचायत तथा दिनांक 02.09.24 को सांख पंचायत, दिनांक 03.09.24 को नगवां और माल्डा पंचायत, दिनांक 04.09.24 को गदर और खरसान पंचायत, दिनांक 05.09.24 को पिहरा पूर्वी पंचायत, दिनांक 06.09.24 को पिहरा पश्चिमी और दिनांक 09.09.24 को नीमाडीह तथा दिनांक 10.09.24 को पसनौर, दिनांक 11.09.24 को मंझने और बिरने पंचायत और दिनांक 12.09.24 को अमतरो और गांवा पंचायत तथा दिनांक 13.09.24 को सेरुआ पंचायत में आयोजित किया जायेगा।

 

नगर निगम और नगर निकाय में शिविर की सूची

 

नगर निगम अंतर्गत वार्ड 01, 02 और 03 में दिनांक 02.09.24 को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पचंबा तथा दिनांक 03.09.24 को वार्ड नं 04, 05 और 06 में बाजार समिति प्रांगण तथा दिनांक 04.09.24 को वार्ड नं 07, 08 और 19 में (मवेशी अस्पताल भंडारीडीह), दिनांक 05.09.24 को (विवाह भवन) में वार्ड नं 09, 10, 17 और 18 तथा दिनांक 06.09.24 को सिरसिया ब्लॉक परिसर में वार्ड नं 11, 12 और 13, दिनांक 07.09.24 को मकतपुर हाई स्कूल में वार्ड नं 14, 15 और 16 तथा दिनांक 09.09.24 को फुटबॉल मैदान माथाडीह चैताडीह रोड में वार्ड नं 20,21 और 22 तथा दिनांक 10.09.24 को नगर भवन में वार्ड नं 23, 24, 25 और 26 तथा दिनांक 11.09.24 को बाभन टोली पानी टंकी परिसर में वार्ड नं 27, 28, 29 और 30 तथा दिनांक 12.09.24 को करबला मैदान में वार्ड संख्या 31, 32 और 33, दिनांक 13.09.24 को वनांचल कॉलेज में वार्ड संख्या 34, 35 और 36। इसके अलावा नगर पंचायत बड़की सरैया में दिनांक 30.08.24 को पंचायत भवन में वार्ड संख्या 01, 02 और 04 और दिनांक 03.09.24 को बड़की सरैया नगर पंचायत कार्यालय में 03 और 12 तथा दिनांक 05.09.24 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत बड़की सरैया के वार्ड संख्या 05 और 06। तथा दिनांक 10.09.24 को उर्दू स्कूल बलीडीह में वार्ड संख्या 07,08 और 09। इसके अलावा नगर पंचायत धनवार में दिनांक 30.08.24 को आंगनबाड़ी केंद्र बुधुवाडीह के वार्ड संख्या 01 और 02। दिनांक 02.09.24 को पुराना पंचायत भवन, उपरौली में वार्ड संख्या 03 और 04 तथा दिनांक 05.09.24 को गीतांजली प्लेस के वार्ड संख्या 05 और 06 तथा दिनांक 09.09.24 को साहू धर्मशाला में 07 और 08। दिनांक 11.09.24 को पानी टंकी ब्लॉक परिसर धनवार के वार्ड संख्या 09 और 10 तथा दिनांक 13.09.24 को राजाटोला के वार्ड संख्या 11 में आयोजित किया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *