25 नवंबर को 10 पंचायत सहित 13 स्थानों पर पहुंचेगी आपकी सरकार

0
IMG-20231122-WA0021

25 नवंबर को 10 पंचायत सहित 13 स्थानों पर पहुंचेगी आपकी सरकार

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 25 नवंबर को 10 पंचायत, धनबाद नगर निगम के दो वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के 1 वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 25 नवंबर को टुंडी के बरवाटांड़, कलियासोल के आसनलिया, निरसा के बेलकूपा, तोपचांची के बिशनपुर, बाघमारा के बागड़ा एवं लोहापट्टी, बलियापुर के आमझर, एग्यारकुंड के वृंदावनपुर तथा गोविंदपुर प्रखंड के आसानबनी एक एवं आसानबनी दो पंचायत में शिविर लगेगा।  धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के माडा भवन पुटकी एवं वार्ड तीन के अंचल कार्यालय कतरास तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के सामुदायिक भवन मुंडाधौड़ा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक अथवा जब तक अंतिम व्यक्ति की शिकायत न सुनी जाए या उनका आवेदन नहीं लिया जाए, तब तक शिविर चलेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *