धनबाद में आपकी सरकार ने 40 प्रतिशत आवेदनों का हुआ निष्पादन
डीजे न्यूज, धनबाद :
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के दस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व दो नगर निकाय के वार्ड में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज 9152 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 40% (3563) आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
आज प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 770, तोपचांची से 936, कलियासोल 583, बाघमारा 1553, निरसा 1475, बलियापुर 862, टुंडी 1018, एगारकुंड 852, चिरकुंडा नगर परिषद 318 व धनबाद नगर निगम में 785 आवेदन प्राप्त हुए।
आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 126, तोपचांची 394, कलियासोल 47, बाघमारा 1108, निरसा 482, बलियापुर 365, टुंडी 350, एगारकुंड 371, चिरकुंडा नगर परिषद 239 व धनबाद नगर निगम में 81 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।
आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या
नए ग्रीन राशन कार्ड के 495, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 748, सीएमईजीपी के 11, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 314, सर्वजन पेंशन योजना के 536, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 174, मनरेगा जॉब कार्ड 146, 15वें वित्त आयोग 101, धोती – साड़ी – लूंगी 2432, कंबल 9, किसान क्रेडिट कार्ड 49, भू लगान रसीद के 131, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 75, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 508, फूलो झानो योजना के 144, प्रमाण पत्रों के लिए 282, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 152 तथा अन्य 2845 आवेदन प्राप्त हुए।
आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या
ग्रीन राशन कार्ड के 167, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 30, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 6, सर्वजन पेंशन योजना के 204, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 38, मनरेगा जॉब कार्ड के 134, धोती – साड़ी – लूंगी के 1577, कंबल 9, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 67, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 204, फूलो झानो आशीर्वाद योजना 1, प्रमाण पत्रों के 163 तथा 873 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह बलियापुर प्रखंड के डोलावर पंचायत में मोको उच्च विद्यालय में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के द्वितीय चरण में अधिक से अधिक आवेदनों का निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी समस्या के समाधान के लिए कार्यक्रम में अवश्य जाए। जिस योजना का लाभ लेना है उसका आवेदन भरे और अपना मोबाइल नंबर अवश्य दें। आवेदन में किसी प्रकार की कमी होगी तो आवेदक से फोन पर संपर्क किया जाएगा।