हजारीबाग के युवा प्रवासी मजदूर की पुणे में बिल्डिंग से गिरकर मौत
डीजे न्यूज, हजारीबाग : विष्णुगढ प्रखंड के चानो गांव निवासी 20 वर्षीय युवा मजदूर श्याम रविदास की पुणे में 14 मंजिले बिल्डिंग से गिरने से बुधवार शाम को मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजन समेत पूरे गांव वाले शोक में डूब गए हैं।
बिल्डिंग से गिरने के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वह रोजी रोटी की तलाश में पुणे गया था। जहां वह टाइल्स मिस्त्री के रूप में कार्यरत था। प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने घटना को दुःखद बताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है। कहा है कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। समाजसेवी सिकन्दर अली ने कंपनी से मृतक के घरवालों को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है।उन्होंने कहा कि मजदूरों के कार्यस्थल पर मौत हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। झारखंड के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है। जहां पर आये दिन उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की हैं कि इन मजदूरों की हितों की सुरक्षा का उपाय किया जाय।साथ ही साथ लगातार हो रहे मजदूरों का पलायन रोकने का भी उपाय किया जाय।