दस लाख की लेवी के लिए युवक को किया अगवा, तीन घंटे में पुलिस ने कराई बरामदगी

0

दस लाख की लेवी के लिए युवक को किया अगवा, तीन घंटे में पुलिस ने कराई बरामदगी

अहिल्यापुर के मिथिलेश मंडल को डुमरी से किया अगवा, पुलिस दबिश पर बगोदर मेंं छोड़कर भागे अपराधी, अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो बरामद  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना अंतर्गत जोरासिमर गांव निवासी 29 वर्षीय युवक मिथिलेश मंडल को अपराधियों ने दस लाख रुपये लेवी के लिए मंगलवार की शाम अगवा कर लिया। इसके बाद उसकी पत्नी को फोन किया कि पति की सलामती चाहते हो तो दस लाख लेकर डुमरी आओ। नहीं आने पर उसके पति की हत्या कर दी जाएगी। मिथिलेश मंडल सुबह बाइक से अहिल्यापुर से डुमरी गया था। इसी क्रम में उसे अगवा कर लिया गया।

इस धमकी के बाद मिथिलेश मंडल की मां राधिका देवी मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे अहिल्यापुर थाना पहुंची और अपने बेटे के अगवा करने की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के तीन घंटे के अंदर गिरिडीह पुलिस ने मिथिलेश मंडल को सकुशल बरामद कर लिया तथा अगवा करने वाले अपराधियों की बोलेरो भी बरामद कर ली। पुलिस अगवा करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

पुलिस ने की अपराधियों की घेराबंदी तो युवक को छोड़कर भागे अपराधी

 

राधिका देवी के आवेदन के आधार पर अहिल्यापुर थाना कांड संख्या-66/23 दिनांक-18.12.2023 धारा-364(ए)/120 (बी) भा0द0वि0 के अंतर्गत दर्ज कर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मज्ञ ने उक्त कांड में अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर गिरिडीह के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम को त्वरित छापामारी करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर अपराधियों के भागने छिपने वाले क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर-सरिया तथा उनके अधीनस्थ थानों के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से अपराधियों का घेराबंदी की। अपराधियों ने अपने को पुलिस से घिरा हुआ पाकर गिरफ्तारी के डर से अपहृत मिथलेश मंडल को औरा, बगोदर क्षेत्र में छोड़कर भाग निकले।

गठित टीम द्वारा त्वरित छापामारी करने के फलस्वरुप कांड में अपहृत मिथलेश मंडल को तीन घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी कर लिया गया। उक्त कांड में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त बोलेरो पंजीयन संख्या- JH12E-5710 को भी बरामद कर लिया गया है।

 

पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

 

अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गिरिडीह

 

नौशाद आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया-बगोदर

 

संदीप सुमन, पुलिस उपाधीक्षक साइबर

 

मो. कमाल खां पुलिस निरीक्षक, गांडेय अंचल

 

अमरजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी अहिल्यापुर

 

सरिया, बगोदर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *