इन बारह वैकल्पिक पहचान पत्रों से भी आप कर सकेंगे मतदान

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

इन बारह वैकल्पिक पहचान पत्रों से भी आप कर सकेंगे मतदान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : विधानसभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में सारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए आमजनों का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त वोटर आईकार्ड की आवश्यकता होगी। लेकिन, यदि किसी मतदाता के पास आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी वह अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर अपने वोट के अधिकार का उपयोग कर सकता है।

 

वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची:

1. आधार कार्ड

2. मनरेगा जॉब कार्ड

3. बैंकों और डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक

4. श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

5. ड्राइविंग लाइसेंस

6. पैन कार्ड

7. एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

8. भारतीय पासपोर्ट

9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

10. केंद्र/राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्

11. सांसदों/विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र

12. यूडीआईडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार

इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाना है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और लोकतंत्र को मजबूत बना सकें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *