योग साधकों ने औषधीय पौधारोपण कर मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव
योग साधकों ने औषधीय पौधारोपण कर मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति के मार्गदर्शन में जड़ीबूटी के विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण का जन्मोत्सव रविवार को बड़े ही उत्साह पूर्वक योग साधकों ने औषधीय पौधों का वृक्षारोपण और वितरण करके मनाया। एलोवेरा, नीम, दूधी, गिलोय, सदाबहार, पुनर्नवा, भूमि आंवला, केला, उड़हुल फूल, करी पत्ता, अजवाइन,सीजन पीपल इत्यादि कई तरह के औषधीय पौधों का रोपण किया गया। साथ ही इसका वितरण किया गया और इसके उपयोग और महत्व के बारे में जानकारियां दी गई। बताते चलें कि पतंजलि परिवार द्वारा 4 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जड़ी-बूटी सप्ताह के रूप में इसे मनाते हैं। इसका उद्देश्य है वर्तमान समय में समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाना है।
कार्यक्रम में योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति, सहयोगी शिक्षिका लक्ष्मी छाया, सुपर्णा मुखर्जी, रेखा सिन्हा, प्रमिला सिन्हा, माला बनर्जी, आशा चौरसिया, सीमा लाल, उमा देवी, पुष्पलता त्रिवेदी, उषा बर्णवाल आदि मौजूद थीं।