भारतीय परंपरा का अमूल्य उपहार है योग : लक्ष्मण सिंह

0

राजधनवार में धूमधाम से मना अंतराष्ट्रीय योग दिवस

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :

राजधनवार के चट्टी पंचायत स्थित लाटो नायक उच्च विद्यालय में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को योग शिविर लगाया गया। शिविर पतंजलि योग पीठ के तत्वावधान में लगाया गया। इसका उद्घाटन भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्षमण सिंह ने माँ भारती की आरती व फीता काटकर विधिवत रूप से किया। गौरतलब है कि पूरे धनवार प्रखंड में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने कई प्रकार का योगाभ्यास करते हुए स्वास्थ्य जीवन के लिए योग जरूरी की जानकारी भी हासिल की। इस बाबत लक्ष्मण सिंह ने करें योग रहें निरोग के तहत कई जानकारी लोगों को दी। कहा कि प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार योग है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सबसे भरोसेमंद है योग। योग शब्द संस्कृत मूल से दिया गया है जिसका अर्थ है जुड़ना जोड़ना या एकजुट होना। यह मन और शरीर की एकता के विचार और क्रिया संयम और पूर्ति मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है। इस मौके पर भुवनेश्वर साहब, राजेंद्र प्रसाद यादव, पवन सिंह, उपेंद्र सिंह, लक्ष्मी साहब, गुरुचरण नायक, रामावतार साहब, सरफराज अंसारी, सुदामा नायक, अभिषेक पांडे, सुरेंद्र नायक के साथ-साथ लेटो नायक उच्च विद्यालय की छात्राओं व महिलाओं ने भाग लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *