बच्चों का नामांकन व स्कूलों में ठहराव करें सुनिश्चित : यस्मिता

0
IMG-20230623-WA0009

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शुक्रवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड संसाधन केंद्र फतेहपुर में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी यास्मिता सिंह एवं जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी यास्मिता सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल रूआर कार्यक्रम का उद्देश्य 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराना और उनका ठहराव कराना है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि बच्चों का नामांकन विद्यालय में कर दिया जाता है परंतु उनकी नियमित उपस्थिति नहीं हो पाती है। जिसके कारण शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता। स्कूल रूआर कार्यक्रम में शिक्षकों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को भी जोड़ा गया है ताकि बच्चों का ठहराव विद्यालय में सुनिश्चित हो सके। जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर चलने वाले इस स्कूल रूआर कार्यक्रम का उद्देश्य 6 से 18 वर्ष तक के बच्चे विद्यालय में नामांकन एवं विद्यालय जाने से वंचित ना रहे, इसके लिए हम सब को अपने आस-पास ऐसे आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। तभी यह कार्यक्रम सफल होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड साधन सेवी दिनेश भट्टाचार्य, अनीस मिश्रा, शाहिद अंसारी, धनंजय मंडल, अवनीश त्रिपाठी, चंदा कुमारी, अजीत पंडित, लोइस हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *