अन्नपूर्णा व दिलीप के समर्थन में उतरा यादव महासभा

0
IMG-20240507-WA0066

अन्नपूर्णा व दिलीप के समर्थन में उतरा यादव महासभा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : यादव महासभा का प्रांतीय सम्मेलन मंगलवार को बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा में सम्पन हुआ। सम्मेलन में कई जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। यादव महासभा को इस चुनाव में मजबूती के सात एकजुट होकर मतदान करना और करवाना है। उन्होंने कहा कि इसी शक्ति के कारण ही भाजपा ने अन्नपूर्णा देवी को मैदान में उतारा है। एकमत होकर मोदी के नेतृत्व में भरोसा करते हुए उनके हाथों को मजबूत करें। वहीं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि आज कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि यादव महासभा का समर्थन निर्दलीय या अन्य उम्मीदवार को जा रहा है। ये सिर्फ अफवाह है। यादव महासभा का समर्थन गांडेय में दिलीप वर्मा और कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी को है। सम्मेलन में आये सभी लोगो ने एक स्वर में कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी और गांडेय उपचुनाव में दिलीप वर्मा के पक्ष में कार्य करने की बात कही। मौके पर सरयू गोप, रामप्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, सरयू गोप, हरि यादव, नितेश यादव, पवन यादव, रघुनाथ यादव, बजरंगी यादव, रंजीत यादव, देवेन्द्र यादव समेत कई मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *