आदि दुर्गा मंडप में छह फीट की अगरबत्ती प्रज्वलित कर की मां दुर्गा की आराधना

0
IMG-20231021-WA0004

आदि दुर्गा मंडप में छह फीट की अगरबत्ती प्रज्वलित कर की मां दुर्गा की आराधना 

बंगलुरू की प्रसिद्ध साइकिल प्योर अगरबत्ती कंपनी ने गिरिडीह का किया चयन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नवरात्र में जहां भक्त आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना अपनी श्रद्धा अनुसार करते हैं वहीं आज शहर के काली मण्डा रोड स्थित श्री श्री आदि दुर्गा मण्डप (बड़की मैया) में मां दुर्गा की आराधना विशेष रूप से निर्मित करीब 6 फीट लंबी अगरबत्ती को प्रज्वलित कर की गई। इस विशेष अगरबत्ती का निर्माण बंगलुरू स्थित प्रसिद्ध साइकिल प्योर अगरबत्ती कंपनी द्वारा किया गया है। कंपनी के निदेशक अर्जुन रांगा राव ने बताया कि इस विशेष ‘अखंड ज्योति’ के आयोजन के लिए पूरे झारखंड में गिरिडीह को ही चयनित किया गया है। साइकिल अगरबत्ती ही नहीं अपितु पूरे विश्व में उत्कृष्ट अगरबत्ती, धूप व हवन सामग्री के निर्माण में अग्रणी कंपनी है। आज के इस विशेष आयोजन का शुभारंभ साइकिल अगरबत्ती के स्थानीय वितरक विकास इंटरप्राइजेज के राजेश जालान एवं विकास जालान द्वारा 6 फीट लंबी और 4 किलो वजनी अगरबत्ती को शुद्ध कपूर के द्वारा प्रज्वलित कर किया गया। अपने तरह के इस भव्य समारोह में कंपनी के अर्नब मुखर्जी, राजू कुमार, मनोहर कुमार और शहर के गणमान्य व्यक्ति राकेश मोदी, तारकनाथ देव, मनोज जालान, विजय पिलानियां, राजेन्द्र गुप्ता, रवि पिलानियां व अन्य लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *