दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कार्यशाला
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कार्यशाला
डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : शनिवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी यास्मिता सिंह की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सबसे पहले उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला में मौजूद सदस्यों को दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जेएसएलपीएस के जिला कार्डिनेटर आसिफ इकबाल ने दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना में मुख्य रूप से मुख्य रूप से 18 वर्ष या उससे ऊपर के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोडना है ताकि उनकी बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो सके। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला में शामिल बीडीओ यास्मिता सिंह ने इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की अपील की है। जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने कहा कि बेरोजगारी से जूझ रहे युवक युवतियों के लिए यह योजना एक अच्छा अवसर है वैसे युवक युवतियां इस योजना से जुड़कर समाज को एक नई दिशा दे सकती हैं। कार्यशाला में मुख्य रूप से जेएसएलपीएस बीपीएम सुशील मुंडा, एडमिन जितेंद्र कुमार, सीसी मुकेश कुमार, जिप सदस्य जेबा मरांडी, प्रमुख बहाली मरांडी, मुखिया खमा मोदक कन्हाई चार,बुलू देवी, बिजय दास समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया आदि मौजूद थे।