जनहित में काम करना पहली प्राथमिकता: विधायक मथुरा

0
IMG-20240623-WA0030

जनहित में काम करना पहली प्राथमिकता: विधायक मथुरा 

डीजे न्यूज,महुदा, धनबाद : चुनाव में हार और जीत लगा रहता है। जनहित में काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है। गिरिडीह लोकसभा के तमाम मतदाताओं का आभार। उक्त बातें विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहीं। बीते लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके विधायक मथुरा रविवार को रॉयल रुट्स प्ले स्कूल महुदा में झामुमो के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्टी के नीति सिद्धांत के अनुरूप अंतिम छोर में बैठे लोगों को समाजिक न्याय व मौलिक कल्याण हेतू पूरी लगन के साथ कार्य करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने मोर्चा की मजबूति के लिए नये सदस्यों को जोड़ने एवं उन्हें उचित सम्मान देने की बात करते हुए  सांगठनिक शिष्टाचार बनाये रखने की अपील की। आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को सर्तक रहने की जरूरत है। वरिष्ठ नेता दयाल महतो, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार रवानी, प्रखंड सचिव रंजीत कुमार महतो, धीरेन रवानी, शिशुपाल महतो, अधिवक्ता निर्मल कुमार रवानी, हैदर अंसारी, भूतनाथ राय, मजीद आलम, दुर्जन मांझी, खालिद शेख, कृष्णा महतो, जे पी हाजरा, अब्दूल शेख, लक्ष्मण रवानी के अलावा बारह पंचायत के कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *