कर्मियों को बंधक बना रामकनाली कोलियरी में केबल लूट 

0
IMG-20240926-WA0092

कर्मियों को बंधक बना रामकनाली कोलियरी में केबल लूट 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत रामकनाली कोलियरी के 3 नंबर सिम के हॉलेज घर में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 60 फीट केबल लूट लिया। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने तोड़फोड़ कर हालेज मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। कर्मियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या 20 से 25 थी। गमछा से मुंह बांधे हुए अपराधियों के हाथों में आरी, तलवार, चाकू आदि हथियार था। रात्रि पाली में कार्यरत सरफेस गार्ड सोमर मांझी, नंदलाल राम सहित अन्य कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर बगल के योगा सेंटर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अपराधी हालेज घर से स्विच रूम तक लगे करीब 60 फीट केबल काट लिया। और केबल होने की आशंका से तोड़फोड़ किया गया। अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने वारदात की सूचना प्रबंधन को दी। गुरुवार सुबह स्थानीय प्रबंधन कोलियरी पहुंचे। रामकनाली ओपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन ने ओपी में लिखित शिकायत नहीं दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *