आउटसोर्सिंग कंपनी चालू होने से मजदूरों में हर्ष
डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : कनकनी में एक साल से बन्द होल टॉप राइज आउटसोर्सिंग कम्पनी फिर से चालू हो गई। रेलवे से एनओसी नहीं मिलने की वजह कंपनी का काम बंद हो गया था ।अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने पर शुक्रवार से विधिवत पूजा अर्चना कर काम चालू किया गया ।कंपनी में कार्यरत करीब 300 मजदूरों के चेहरे खिल उठे।यह मजदूर एक साल बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे।रोजगार को लेकर मारा मारा फिर रहा था।चालू होने की खबर लगते ही सभी मजदूर पूजा में भाग लिया।प्रसाद वितरण किया गया।एक दूसरे के गले लगकर बधाई दी।कंपनी के पास उखन्न के लिए पर्याप्त मात्रा में जमीन नही रहने के कारण नुकसान हो रहा था। नो वर्क नो पे का नोटिश लगाकर कार्य बंद कर दिया गया था। बीसीसीएल के अधिकारियों द्वारा रेलवे से एनओसी ले लिया गया। हालांकि इसमें एक साल लग गया ।बताते चलें कि कनकनी के इस क्षेत्र में रेलवे का साइडिंग हुआ करता था।साइडिंग बन्द होने के बाद रेलवे ने रेल लाइन तो उखाड़ लिया,लेकिन बाद में रेलवे ने अन्य चीजों को लेकर बकाया का दावा ठोक दिया था। पूजा के मौके पर अरुण चौहान निर्मल चौहान शिबू मंडल नंदन चौहान सूरज मंडल सरफ़राज़ खान रवि यादव बादल चौहान सोनू चौहान मोनू चौहान छोटू यादव सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद थे।