खरखरी कोलियरी में मजदूरों ने किया प्रदर्शन

0
IMG-20240704-WA0047

खरखरी कोलियरी में मजदूरों ने किया प्रदर्शन 

डीजे न्यूज,कतरास, धनबाद : एमडीओ के खिलाफ मजदूरों ने बुधवार को खरखरी कोलियरी में प्रदर्शन किया। अध्यक्षता घनश्याम यादव ने किया। आज एमडीओ के पदाधिकारी खरखरी कोलियरी का निरीक्षण करने आए थे। इसी के विरोध में मज़दूर आक्रोशित हो उठे और नारेबाजी  करने लगे। मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए एमडीओ कंपनी के अधिकारी कोलियरी से वापस लौट ग ए। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख़ रहीम ने कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत गुपचुप तरीके से एमडीओ कंपनी को फायदा पहुंचाने के नियत से खरखरी कोलियरी में निरीक्षण करा रही है जो सरसर गलत है। इसके खिलाफ आने वाले दिन में संयुक्त मोर्चा की ओर से व्यापक आंदोलन की जाएगी। किसी भी कीमत पर चालू कोलियरी में एमडीओ को घुसने नहीं दिया जाएगा । सभा में अजय कुमार महतो, याकूब अंसारी, बाबू तिवारी, बाबूलाल, सुखदेव राम, वासुदेव मुखर्जी, सीताराम रवानी, कुदुस मियां, दीपक शर्मा, भागीरथ मंडल, ठाकुर प्रसाद महतो, बैजनाथ धोबी, भवानी सेन शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *