कर्मियों ने वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

0
IMG-20240910-WA0174

कर्मियों ने वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : 17 सूत्री मांगों को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि वेतन समझौता 11 में मंजूर मांगों का संपूर्ण क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनी में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का निर्माण कराया जाए। कोल उद्योग में कार्यरत महिला सशक्तिकरण हेतु सभी अनुषांगिक कंपनियों में कमेटी का गठन हो। वहीं सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन रिवाइज किया जाए और बकाया एरियर का भुगतान तत्काल हो। ठेका मजदूरों से 12 घंटे काम के बजाय 8 घंटे काम लिया जाए। हाई पावर कमेटी का वेतन दिया जाए। मौके पर शाखा अध्यक्ष विनोद सिंह, अमरेश चौधरी, भौमिक महतो, नवनीत सिंह, राधवेन्द्र पाण्डेय, रामजीत महतो, शिवशंकर गुप्ता, सुनील कुमार, दिलीप सिन्हा, राजू कुमार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *