स्थानांतरण के विरोध में मजदूरों ने किया हंगामा

0
IMG-20240803-WA0079

स्थानांतरण के विरोध में मजदूरों ने किया हंगामा 

कतरास: बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंर्तगत खरखरी कोलियरी की चालू भूमिगत खदान से कर्मियों के स्थानांतरण का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इस कोलियरी में कार्यरत 159 मजदूरों को महेशपुर कोलियरी में स्थानांतरित करने की नोटिस  दिया गया है। इसके विरोध में शनिवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने कोलियरी पीट पर जमकर हंगामा किया। मजदूरों का कहना है कि कंपनी चालू खदान को बंद करने कर आउटसोर्सिंग के जरिए कोयला खनन करना चाह रही है। इसलिए साजिश के तहत मजदूरों का स्थानांतरण दूसरे जगह पर कर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन अपनी मनमानी से बाज आये अन्यथा गोविन्दपुर क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जाएग। क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने गोबिंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर महाप्रबंधक जीसी साहा को मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन मिलने के बाद महाप्रबंधक कार्यालय से संयुक्त मोर्चा के नाम एक चिट्ठी जारी की गई है, जिसमे सभी श्रमिक संगठनों के सदस्यों को 5 अगस्त को वार्ता के लिये बुलाया गया है। मौके पर बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम, जमसं के बिनोद सिंह, बिहार जनता खान मजदूर संघ के विशाल सिंह, केंद्रीय महामंत्री इनमोसा के रमेश विश्वकर्मा, धकोकस के क्षेत्रीय सचिव सुशील सिंह, तेजलाल महतो, बिजय सिंह, अजय महतो, याकूब अंसारी, देवाशीष चटर्जी सहित दर्जनों मजदूर शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *