प्रसिद्ध अधिवक्ता नंद किशोर प्रसाद की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच किया ऊनी वस्त्र का वितरण

0
Screenshot_20240101_190857_Facebook

प्रसिद्ध अधिवक्ता नंद किशोर प्रसाद की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच किया ऊनी वस्त्र का वितरण

स्व नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन ने गरीबों को भोजन करा कर किया दान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रसिद्ध अधिवक्ता नंदकिशोर प्रसाद की 15 वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच सोमवार को ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया। उनके पुत्र नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सह प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने बरमसिया स्थित आवास पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया । इस दौरान शहर और आसपास के सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल व ऊनी साल का वितरण किया गया। वहीं गरीबों को भोजन कराया गया।

सिन्हा ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल व ऊनी वस्त्र का वितरण करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी अपने आवास पर ऊनी वस्त्र का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि कई दिनों तक शहरी क्षेत्र में घूम घूमकर गरीब, बेसहारा व दिव्यांग लोगों की सूची तैयार कर ऊनी वस्त्र का वितरण किया जाएगा।बताया कि गरीबों की सेवा करने से मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिलती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यहां बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे लोग ऊनी वस्त्र पाकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इस दौरान अधिवक्ता व पत्रकार अंजनी कुमार सिन्हा, उपेंद्र सिंह, बिकास सिन्हा, आयुष सिन्हा, कनिष्क ,सताक्षी, शांभवी, वैष्णवी, माही, शुभ, युवराज, बन्नी, अंश समेत कई लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *