मैरानवाटांड मे मना महिला दिवस

0
IMG-20230303-WA0025

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई पूर्वी टुंडी के मैरानवाटांड आजीविका महिला संकुल संगठन के द्वारा पंचायत सचिवालय मैरानवाटांड में “महिला दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मैरानवाटांड पंचायत के मुखिया खोमा मोदक उपस्थित हुई । कार्यक्रम का संचालन जे0 एस0 एल0 पी0 एस0 के प्रखंड एडमिन जितेन कुमार दास के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में संकुल के विभिन्न सदस्यों द्वारा भाषण, महिला सशक्तिकरण के ऊपर अपनी राय इत्यादि प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति सी0 एल0 एफ0 के हस्ताक्षरकर्ताओं को पुरस्कार एवं समस्त सक्रिय महिलाओं को मेडल से सम्मानित कर किया गया ।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जोहार परियोजना के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, डी0 आई0 सी0, सी0 सी0, पी0 आर0 पी0, मार्केटिंग मैनेजर एवं सखी मण्डल के सदस्यगण आदि उपस्थित हुए ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *