बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ महिलाओं ने लगाया काला बिल्ला
बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ महिलाओं ने लगाया काला बिल्ला
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सुरक्षित जगह पुनर्वास की मांग को लेकर तेतुलमुड़ी 6/10 मोहल्लावासी बुधवार को बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ काला बिल्ला लगाया। मोहल्ले की महिलाएं मुंह पर काला पट्टा लगाकर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। वे हाथों में नन कोल बेयरिंग एरिया में पुनर्वास की व्यवस्था करो, पानी आपूर्ति बहाल करो, अंग्रेज की तरह व्यवहार करना बंद करो, 6/10 के लोगों पर जुल्म करना बंद करो आदि नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थी। नेतृत्व कर रही अनीता देवी ने कहा कि तेतुलमुड़ी पैच में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन का कार्य चल रहा है। खनन स्थल मोहल्ला से सटा हुआ है। यहां फिलहाल चालीस परिवार रहता है। प्रबंधन जबरन यहां से लोगों को हटाना चाह रही है। इसलिए पिट वाटर की आपूर्ति बंद कर दी ग ई है। दुर्गोत्सव में भी पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। प्रबंधन नन कोल बेयरिंग एरिया में पुनर्वास करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तो वे लोग हटने के लिए तैयार है। अगर प्रबंधन अपने रवैया में बदलाव नहीं किया तो मजबूरन खनन कार्य ठप कर देंगे।रजनी देवी, चुन्नी देवी, बिंदू देवी, कौशल्या देवी, फूलमनी देवी, आशा देवी, गीता देवी, पूजा देवी, सरस्वती देवी आदि उपस्थित थी।