शराब दुकान खोलने से भड़कीं महिलाएं, झाड़ू के साथ किया प्रदर्शन
संजीत कुमार तिवारी, टुंडी, धनबाद :
टुंडी के रिहायशी इलाके में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में शुक्रवार को महिलाएं सड़क पर उतर गईं। इसका जमकर विरोध किया।
न ग्रामीणों से एनओसी, न दुकान पर अनुज्ञप्ति संख्या और न ही संवेदक का नाम फिर भी टुंडी थाना मोड़ से प्रखंड कार्यालय के रास्ते मे शराब की दुकान खोल दी गई। इससे आसपास के इलाके में जनाक्रोश उत्पन्न हो गया है। उत्पाद विभाग के इस निर्णय के विरोध में आसपास की ग्रामीण महिलाएं हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गईं। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि शराब दुकान को अविलंब यहां से हटाया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।विदित हो कि उक्त दुकान से महज 20 मीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर, वन विभाग का कार्यालय, पंचायत भवन, डाक बंगला, एसबीआई का सीएसपी है और संभ्रांत लोगों का निवास स्थान है। उसके बीच शराब की दुकान खोल दिया गया है। महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए अंचलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस संबंध में टुंडी प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष निशा सिंह ने कहा कि उत्पाद विभाग द्वारा गलत और गुपचुप तरीके से रिहायशी इलाके में शराब दुकान का लाइसेंस जारी किया गया है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।सरकार एवं उच्च अधिकारियों से ये मांग करते हैं कि इसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय नहीं तो ग्रामीण महिलाएं खुद दुकान पर ताला बंद कर देंगी।
गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी नियमानुसार आसपास के ग्रामीणों से एनओसी लेकर ही दुकान खोलनी चाहिए। इसका पालन नहीं किया गया है। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर पर दिव्या देवी, संगीता देवी, लगनी देवी,उमा देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, गीता देवी, सावित्री देवी, पूनम देवी, नीला देवी,इंदु देवी समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।