नामांकन में पुरुषों पर भारी पड़ी महिलाएं

0
IMG-20220424-WA0000

डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 1090 महिला व 834 अन्य को लेकर कुल 1924 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड से 406 महिला व 267 अन्य, टुंडी 229 महिला व 157 अन्य, पूर्वी टुंडी में 111 महिला व 87 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुखिया के पद के लिए तोपचांची में 92 महिला व 126 अन्य, टुंडी में 62 महिला व 55 अन्य, पूर्वी टुंडी में 31 महिला व 17 अन्य ने नामांकन दाखिल किया।

पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में 72 महिला व 64 अन्य, टुंडी में 33 महिला व 32 अन्य, पूर्वी टुंडी में 19 महिला व 16 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला परिषद सदस्य के लिए तोपचांची से 21 महिला व 9 अन्य, टुंडी से 6 महिला व 4 अन्य, पूर्वी टुंडी से 8 महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के मतदान के लिए 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक वार्ड सदस्य के पद के लिए 746 महिला व 511 अन्य, मुखिया के लिए 185 महिला व 198 अन्य, पंचायत समिति सदस्य के लिए 124 महिला व 112 अन्य तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 35 महिला व 13 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *