महिला आर्थिक सशक्तिकरण पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को आजीविका समूह की महिलाओं ने देखा

0
IMG-20230310-WA0011

महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रधानमंत्री ने चलाया विशेष कार्यक्रम, जिससे महिलाओं हो आत्मनिर्भर 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी,धनबाद : शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत बलारडीह आजीविका संगठन समूह की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर दिए गए विशेष कार्यक्रम को देखा। मौके पर मुख्य रूप से जेएसएलपीएस के मुकेश कुमार, महिला समूह की सुमित्रा मोहलीन,सामोली मोहलीन,अलावती देवी, प्रतिभा देवी आदि मौजूद थीं इसके अलावा पालोबेडा, रघुनाथपुर, पोलकेरा, बामनबाद, दुमा, चेपकिया, उकमा, कोरैया, लटानी, बारकेतनी, बड़बाद, हरलाटांड़ आदि जगहों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *