महिलाओं ने किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक

0
IMG-20250120-WA0169

महिलाओं ने किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को मैं हूं धनबाद समूह के नेतृत्व में कुसुम बिहार कॉलोनी की महिलाओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियम का पालन करने से दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से सही साइज वाली हेलमेट लगाने की अपील की। वहीं चार पहिया वाहन चालकों, सह चालकों तथा स्कूल वैन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। परिवहन कार्यालय से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने वाहन चालकों के लाइसेंस, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच की। कार्यक्रम में सनोज कुमार, मो सलाउद्दीन, कल्पना झा, प्रदीप कुमार सिंह, रिया सिंह, पूजा रत्नाकर, पूनम सिंह, रेणु कौशल, संतोषी आनंद, जया श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, किरण गुप्ता, मनीषा पांडेय, गीता आदि उपस्थित थी। वहीं एक अन्य कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय में ए.एस.जी. आई होस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट कराने आए लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की ग ई साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार ए.एस.जी. आई होस्पिटल के रवि कुमार सिन्हा एवं संतोषी कुमारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *