सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, दो जख्मी

0
IMG-20220415-WA0053

डीजे न्यूज गिरिडीह : गिरिडीह- डुमरी मुख्य मार्ग पर नारायणपुर मोड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान आटो अनियंत्रित होकर पलट गया इसमें एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान पीरटांड़ थाना स्थित पालगंज निवासी कल्पना देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि पालगंज निवासी उपेंद्र लाहकार, अपनी मां तथा बेटी के साथ ओटो से गिरिडीह की जा रहे थे। ऑटो संख्या (jh11z 1211)की गति अधिक थी। इसी बीच दूसरे टैम्पू को ओवरटेक करने के चक्कर मे दूसरे टैम्पू को पीछे से टक्कर मार दी जिससे टैम्पू अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलटी मार दी ।ओर टैम्पू में सवार महिला के ऊपर ही टैम्पू गिर गया जिसके कारण महिला गंभीर हो गई।लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।वहीं घायल उपेंद्र लाहकार ओर उसकी बेटी घायल हो गये। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।वही ओटो चालक भागने में सफल रहा ।टैम्पू बन्दरकुप्पी के एक व्यक्ति का बताया जाता है।घटना की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुची ओर कागजी कार्रवाई के बाद ओटो को थाने ले गई

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *