पूर्वी टुंडी में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत
पूर्वी टुंडी में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शंकरडीह-कंचनडीह पथ पर शुक्रवार की शाम को एक सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की देर रात मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर गांव की निवासी सोमोदी किस्कू को एक अज्ञात बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया और बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घायल महिला को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में देखा और तुरंत उसे इलाज के लिए एस एन एम एमसीएच, धनबाद भेजा। लेकिन, महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और देर रात उसकी मृत्यु हो गई।
इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।