ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आकर महिला घायल

0
IMG-20221128-WA0002

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडीप्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत कोपली गांव में सोमवार दोपहर लगभग बारह बजे महिला पार्वती देवी जो खेतों की ओर से गोबर एवं जलावन के लिए लकड़ियां चुनकर घर लौट रही थी रास्ते में ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आकर घायल हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर काफी समय से ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार झूल कर नीचे आ गया है जिससे खतरा बना हुआ था। उसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया परंतु विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और आज उसी बिजली तार की चपेट में महिला आकर घायल हो गई। कुछ ही दूर पर एक मकान निर्माण कार्य कर रहे कुछ मजदूर थे जिनकी नजर महिला पर पड़ी तो सभी भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पाकर समाजसेवी हलधर महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और आनन फानन में पहले बिजली आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए लेकर गोबिन्दपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद महिला को खतरे से बाहर बताया गया। हालांकि महिला को अभी चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *