पूर्वी टुंडी की महिला को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ

0
IMG-20230913-WA0007

पूर्वी टुंडी की महिला को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :

पूर्वी टुंडी में असुरबांध ग्राम के मृतक स्व दुलाल मंडल की पत्नी भादू मंडल (लाभुक नॉमिनी) को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख का चेक मुख्य अतिथि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया रांची के प्रबंधक श्री राजन पांडा और अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया राजेश कुमार सिन्हा के हाथों दिया गया। यह योजना भारतीय रिजर्व बैंक की परियोजना मनीवाइज वित्तिय साक्षरता केंद्र, स्वधार फिनएक्सेस द्वारा संचालित की जाती है।

इस दौरान अमन दीप गुप्ता जिला परियोजना प्रबंधक (आरबीआई वित्तिय साक्षरता केंद्र) धनबाद, केशव सिन्हा शाखा प्रबंधक पोखाररिया एस.बी.आई., बबलू कुमार रवानी सीएफएल प्रभारी, जयश्री गुप्ता और सौरभ कुमार सीएफएल प्रशिक्षक पूर्वी टुंडी, राजेंद्र कुमार एफएलसी धनबाद उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *