इलाज के दौरान महिला की मौत, विरोध में हरिणा-गोमो सड़क जाम
इलाज के दौरान महिला की मौत, विरोध में हरिणा-गोमो सड़क जाम
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा -गोमो रोड़ स्थित मंडल क्लीनिक में मंगलवार को इलाज के दौरान महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर (भक्तुडीह) निवासी मनोज दास की पत्नी रेखा देवी ( 36 वर्ष) की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक के चिकित्सक निखिल कुमार मंडल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा व चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हरिणा -गोमो रोड पर शव रख यातायात अवरूद्ध कर दिया। सूचना पाकर बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद एवं बरोरा पुलिसअस्पताल पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया। इधर डॉक्टर निखिल मौके से फरार हैं।
==क्या है मामला: मृत महिला के परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह बवासीर का इलाज कराने रेखा को मंडल क्लीनिक ले आए। डाक्टर निखिल ने इलाज का खर्च पच्चीस हजार रुपए बताया। इतनी राशि देने में असमर्थता बताने पर 16 हजार रुपए देने पर सहमति बनी। उसी समय 14 हजार रुपए जमा कर दिए थे और बाकी पैसा आज देना था। मंगलवार यानी आज ऑपरेशन होना था। क्लीनिक में भर्ती कराने के बाद चिकित्सक रेखा का इलाज करने में जुट ग ए। इसी बीच रेखा को दर्द होने लगा। चिकित्सक ने तत्काल किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह परिजनों को दी। परिजन महिला को लेकर कतरास के दो निजी अस्पताल ग ए, लेकिन दोनों जगह मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर वापस मंडल क्लीनिक पहुंचे और सड़क जाम कर दिया।