महिला ने की जमीन से जबरन रास्ता मांगने की शिकायत

0

महिला ने की जमीन से जबरन रास्ता मांगने की शिकायत

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त माधवी मिश्रा के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लोको बाजार गोमो से आई एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके पैतृक घर के पास एक व्यक्ति ने जमीन खरीदी है। उस जमीन पर जाने के लिए वह महिला की जमीन से जबरन रास्ता मांग रहा है। जब 16 अगस्त को महिला ने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने महिला के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आए महिला के बेटा और बेटी से भी मारपीट की। इसकी शिकायत लेकर जब हरिहरपुर थाना पहुंची तो थाना से उसे कोई सहयोग नहीं मिला। वहीं बरोरा एरिया के रहने वाले व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि जमीन अधिग्रहण के तहत बीसीसीएल ने उनका घर तोड़ दिया है। घर तोड़ने के बाद न मुआवजा दिया न ही नियोजन मिला। इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि एम.ओ.सी.पी. के लिए बीसीसीएल ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया परंतु जमीन के बदले न मुआवजा मिला और न नियोजन दिया। इसके अलावा जनता दरबार में आवास दिलाने, पेंशन का भुगतान कराने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, सरकारी जमीन पर जबरन दखल करने, इलाज के लिए सहायता प्रदान करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई। डीसी ने सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *