महिला ने की नौकरी से निकाल देने की धमकी देने की शिकायत

0
IMG-20240830-WA0084

महिला ने की नौकरी से निकाल देने की धमकी देने की शिकायत

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया और उसका समाधान करने का अनुरोध किया। जनता दरबार में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सिस्टर के रूप में कार्यरत एक एएनएम ने उपायुक्त को बताया कि वे विगत 8 महीने से वहां पर कार्यरत है। वहां की एक सीनियर सिस्टर धमका कर उनसे घर का काम भी करवाती है। जब उन्होंने घर का काम करने से मना किया तो नौकरी से निकाल देने की बारंबार धमकी दी जाती है। मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को दूरभाष पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पीड़ित महिला को सोमवार को अधीक्षक से मिलने को कहा। वहीं एक अन्य महिला ने उपायुक्त को अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी। दुर्घटना के बाद लोग उन्हें बरटांड के पास एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए। दुर्घटना की प्राथमिकी भी दर्ज हुई और शव का पोस्टमार्टम भी हुआ। परंतु अब तक पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। उपायुक्त में महिला को आश्वासन दिया कि शीघ्र मृत्यु प्रमाण पत्र इश्यू हो जाएगा। जनता दरबार में धीरेंद्र पुरम में पीछे की जमीन का अतिक्रमण करने, पुश्तैनी जमीन पर जबरन सड़क बनाने, छात्रवृत्ति नहीं मिलने, सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने, पंजी 2 में नाम दर्ज नहीं होने, बेदखल करने के बाद भी पुत्र द्वारा माता-पिता को प्रताड़ित करने, चिकित्सा के लिए सहायता उपलब्ध कराने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उपायुक्त ने सभी शिकायतों का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  नियाज अहमद तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *