मासस जिलाध्यक्ष पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लें अन्यथा चक्का जाम

0

डीजे न्यूज,
धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन महतो ने बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 के सीकेडब्लू साइडिंग को प्रबंधन द्वारा एक साजिश के तहत बंद कर दिए जाने के विरूद्ध में मासस एंव बीसीकेयू ने जोरदार तरीके से आंदोलन चलाया गया।
इसमें प्रबंधन की ओर से मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान एंव अन्य लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है। मायुमो प्रबंधन के खिलाफ आर- पार की लड़ाई लड़ेगा। इधर मासस जिला कमेटी की एक आपात बैठक केंद्रीय कार्यालय पुराना बाजार, धनबाद में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 के अंतर्गत सी के डब्लू साइडिंग को प्रबंधन द्वारा एक साजिश के तहत किया गया है। इसके विरोध में मासस एवं बीसीकेयू द्वारा चलाये जा रहे शांति पूर्ण आन्दोलन को कुचलने हेतु कल 26 जुलाई को प्रबंधन, ठीकेदार, एवं प्रशासन के मिलीभगत से एक साजिश के तहत मासस जिलाध्यक्ष सहित अन्य साथियों पर झूठा मुकदमा किया गया। बैठक में इसके विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए तीव्र निंदा एवं आलोचना की गयी।
बैठक में फैसला लिया गया की मासस जिलाध्यक्ष कॉमरेड बिंदा पासवान सहित सभी साथियों पर झूठा मुकदमा वापस लिया जाय। सी के डब्लू साइडिंग को अविलंब चालू किया जाय एवं कार्यरत मजदूरों को पूर्व की भाँति सेवा नियमित ढंग से जारी रखा जाय अन्यथा मासस व्यापक जनांदोलन करने को बाध्य होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव कॉमरेड दिलीप कुमार महतो ने कहा कि आज पूरे कोयलांचल में 60से 70 के दशक की तरह निजी मालिक एवं माफिया राज का शोषण पनप रहा है। यह घटना इसी कड़ी का एक रूप है। मासस इसके विरुद्ध लडाई लड़ने को संकल्पित है।
बैठक में कॉमरेड शेख रहीम, सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, विश्वजीत राय, नरेश पासवान, बुटन सिंह, राम प्रवेश यादव, राणा चटराज, भगत राम महतो, मुक्तेश्वर महतो, सुभाष मुर्मू, राजेश बिरुआ, अजय महतो, संजीव नंदी, भगवान पासवान, चौधरी भुइया, गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *