पुराने नारों व तेवर के साथ समिति ने फिर भरी हुंकार

0
IMG_06032022_180427_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क : एक लंबे अरसे के बाद अपने चिर परिचित अंदाज मेें मजदूर संगठन समिति ने एक बार फिर हुंकार भरी है। भले ही समिति नये कलेवर में हो पर तेवर व अंदाज ए बयां पुराना ही था। लाल सलाम के नारों को बुलंद करते हुए रविवार को मजदूर संगठन समिति मधुबन शाखा की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नए समिति का गठन किया गया।
बताया जाता है कि ‘जो हमसे टकरायेगा चूर-चूर हो जायेगा‘, ‘जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है‘ के नारों व मजदूरों के हित में काम करने के जज्बे के साथ मजदूर संगठन समिति एक बार फिर मैदान में उतर गई है। इसी क्रम में समिति का गठन किया गया। रविवार को मधुबन स्थित हटियाटांड़ मैदान में मजदूर संगठन समिति मधुबन शाख की एक बैठक की गई। इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर मंथन करते हुए एक नयी समिति का गठन किया गया। जिसमें क्रांतिकारी मजदूर यूनियन में सक्रिय रहने वाले मनोज महतो को संयोजक, अजीत राय, थानुराम महतो, मनसू हांसदा, हराधन मरांडी व द्वारका राय को सह संयोजक बनाया गया है। वहीं सदस्य के रूप में अनिल किस्कू, सूरज तुरी, परशुराम महतो, ठाकुर सिंह, बसंत कर्मकार, डेगनी देवी, सोहन महतो, दिनेश महतो, सोनू महतो व जगदीश मरांडी को रखा गया है। मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बच्चा सिंह भी मौजूद थे। संयोजक समिति का गठन उन्हीं की अध्यक्षता में की गयी। समिति गठन को ले भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *