जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के सामंजस्य से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव : नमन प्रियेश लकड़ा

0

जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के सामंजस्य से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उप चुनाव के मतदान से लेकर मतगणना तक सभी कार्य शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया है। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी को धन्यवाद दिया है। उपायुक्त चुनाव परिणाम जारी करने के बाद प्रेस को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त ने बताया कि आज डुमरी उपचुनाव के निमित्त मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई है। मत गणना कार्यक्रम प्रातः 8 बजे शुरू हुआ जो कि 24 राउंड के बाद दोपहर 3:30 बजे खत्म हुआ। इसमें बेबी देवी 100231, यशोदा देवी 83075, अब्दुल मोबिन रिजवी 3471, कमल प्रसाद साहू 712, नारायण गिरी 610, रोशन लाल तुरी 1898 एवं नोटा को 3649 मत प्राप्त हुए हैं। मतदान से लेकर मतगणना तक जो भी चुनावी प्रक्रिया हुई है सभी शांतिपूर्ण माहौल में एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ है। मतगणना के अंत में विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया है।

वहीं पत्रकारों को धन्यवाद करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से जो भी जानकारियां लोगों तक पहुंचती है उसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत भी मीडिया का सहयोग काफी अच्छा रहा।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, आईएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *