पूर्णाहुति के साथ ही श्रीश्री रुद्र महायज्ञ का समापन

0
IMG_16032022_183955_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज, लोयाबाद(धनबाद) : बुधवार को पूर्णाहुति के साथ बांसजोड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ का समापन हो गया। मौके पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा भुतनाथ के देखरेख में देवघर से आए आचार्य गोपाल जी पंडा व स्थानीय पुरोहितों ने मिलकर यज्ञ संपन्न कराया ।इस दौरान प्रवचन,रासलीला व भव्य मेले का भी आयोजन किया गया था।यज्ञ समिति के सचिव सह यजमान राजकुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र में सुख शांति व अमन व चैन के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया था ।यज्ञ को सफल बनाने मे यज्ञ समिति के सचिव राजकुमार महतो मुस्लिम कमेटी के महामंत्री असलम मंसुरी,रवि चौबे, रामेश्वर तुरी,रामाशंकर महतो,शंकर तुरी,कृपाशंकर सिंह,श्रवण यादव,मुकेश साव,शिबलू खान,गौतम रजक,अंकी सिंह,राहुल पांडेय का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *