भक्ति में लगन के साथ अगन भी जरूरी : संजय कृष्ण
डीजे न्यूज, लोयाबाद (धनबाद) : बांसजोड़ा में चल रहे श्री श्री रुद्रमहायज्ञ में देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल से पधारे पंडित संजय कृष्ण ठाकुर जी महाराज ने सोमवार की रात में प्रवचन करते हुए कहा कि जो व्यक्ति श्रद्धा से एवं निष्ठा से भगवान की भक्ति करता है उसे ही भगवान दर्शन देते हैं। हम गंगा जी में स्नान करने तो जाते हैं परन्तु केवल गंगा जी के जल में ही स्नान करके वापस आ जाते हैं। अपने भीतर के पापों की गठरी को गंगा जी में विसर्जित नहीं करते इसलिए हम निरंतर पाप करते रहते हैं और अल्पायु को ही प्राप्त करते हैं। मनुष्य यदि गंगा जी को पापनाशिनी समझकर गंगा जी में स्नान करे तो निश्चय ही स्वयं परमात्मा दर्शन देने आयेंगे। हमारी भक्ति में लगन के साथ साथ अगन भी बहुत जरूरी है। जब तक भक्ति में अगन नहीं होगी तब तक प्रभु के निकट जाना असंभव है। अंत में ब्रज की होली एवं श्रीकृष्ण रुक्मिणी के विवाह का प्रसंग की कथा को कहा और सभी भक्त सुंदर प्रसंग और भजनों पर नाचने के लिए मजबूर हो गए। होली खेल रहे बांके बिहारी और उठ परदेशी तेरा वक्त हो गया जैसे भजनों ने भक्तों को भक्ति से सराबोर कर दिया। यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सचिव सह यज्ञ के यजमान राजकुमार महतो शोभा देवी मुस्लिम कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी रवि चौबे हरिहर तिवारी मनोज कुशवाहा श्रवण यादव रामा शंकर महतो शंकर तुरी रामेश्वर तुरी मुकेश साव गौतम कुमार शिबलू खान अंकी सिंह आदि सराहनीय योगदान कर रहे हैं।