प्रभु के संकीर्तन से पूर्ण होती है मनोकामना : डॉ बिनोद

0
IMG-20221206-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

प्रभु के नाम मे संकीर्तन करने से भक्तों को सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। उपरोक्त बातें यज्ञाचार्य डॉ बिनोद कुमार उपाध्याय ने कही l चकरदाहा में नित्यानंद पाठक के आवास में आयोजित पंचदिवसीय श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ में उपाध्याय ने अपने प्रवचन के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण एवं देवि रुक्मिणी के विवाह उत्सव का बड़ा ही सूत्रवत एवं मनोरम वर्णन किया। कहा कि भागवत महापुराण सभी पुराणों में श्रेष्ठ है एवं प्रत्येक व्यक्ति को यथासम्भव भागवत कथा का श्रवण,गायन एवं आयोजन करना चाहिए l अपनी कथा के माध्यम से यह सन्देश भी दिया कि भगवान श्री कृष्ण के चरित्र से सभी को एकता की शक्ति, सही कर्म करने से सफलता की प्राप्ति, एक दूसरे से बिना भेद के मानवता को बल देते हुए स्नेह रखने के भाव को सीखना चाहिए। हरसम्भव अनुसरण करना चाहिए l कहा कि यह प्रभु नाम सुमिरन का ही परिणाम है कि ध्रुव, प्रहलाद को प्रभु के दर्शन प्राप्त हुए एवं वाल्मीकि आदिकवि बने l ठीक उसी तरह जिस किसी को भी अपने अभिष्ट एवं मनोकामनाओं की पूर्ति करना है, वह श्रद्धा भक्ति से केवल प्रभु का नाम संकीर्तन करे तो उसके समस्त कार्य सम्पन्न होंगे एवं विशेष सफलता प्राप्त होगी l

भक्तिमय वातावरण में उपस्थित श्रोताओं को यज्ञ के व्यास पंडित किशोर उपाध्याय ने अपने संगीतमय प्रवचन से भावविभोर कर दिया l यज्ञाचार्य जी के पुत्र राजेश कुमार उपाध्याय ने भागवत के महत्व पर सूत्रवत प्रकाश डालते हुए अपने प्रवचन में मानवता के रक्षण एवं लोककल्याण के भाव को बढ़ावा देने का संदेश दिया lमंच संचालन कुंदन उपाध्याय ने किया l इस सुअवसर पर पूरे पाठक परिवार सहित आनंद उपाध्याय, धनेश त्रिवेदी, सुनील लाभ, सतीश उपाध्याय, गजाधर पाठक, शम्भु उपाध्याय एवं सैकड़ों श्रोता एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे l

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *