रंगोली प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

0
IMG-20231115-WA0180

रंगोली प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद  : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा  स्टेडियम में जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला शिक्षा कार्यालय के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को 1 घंटे का समय दिया गया था। इस तय समय सीमा में बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को  शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार एवं जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *