जंगली सूअर ने किया हमला, मौत

0
suicide photo

डीजे नयूज गिरिडीह : जंगली सूअर के हमले से देवरी के एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है। वह लकड़ी लाने जंगल गया था तभी एक जंगली सूअर ने जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया धनबाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बताया जाता है कि जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पलमरूआ जंगल से जलावन की लकड़ी लाने गए एक व्यक्ति पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया। जंहा इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की सोमवार रात लगभग 2ः30 बजे मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों एवं आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने घटना की सूचना देवरी थाने की पुलिस को दे दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *