एनडीआएफ हांफने लगी तो जामताड़ा के गोताखोरों ने शव को निकाला
एनडीआएफ हांफने लगी तो जामताड़ा के गोताखोरों ने शव को निकाला
साइबर अपराधियों का पीछा करने के क्रम मेंं बराकर नदी में कूद गया था जवान संदीप मंडल
टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने गोताखोरो की सफलता पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर आभार जताया
डीजे न्यूज, धनबाद : साइबर अपराधी को खदेड़ कर पकड़ने के क्रम में टुंडी थाना क्षेत्र के बेजराबाद मधुरसा बराकर नदी में डूबे साइबर पुलिस के जवान संदीप मंडल का शव लगभग 65 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से रविवार को बरामद किया गया एनडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम व स्थानीय लगभग चार नाव में सवार लगभग बीस की संख्या में चितामी, नारायणपुर जामताड़ा क्षेत्र के गोताखोर युवक काफी मशक्कत के बाद शव को खोज निकालने में सफल रहे। इसमें मुख्य रूप से शफीक अंसारी, शमीम अंसारी, जमशेद अंसारी, सनाउल अंसारी, सलामत अंसारी, करीम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अनाउल अंसारी, अहमद अंसारी, सुरेश टुडू, नरेश टुडू, नसमुद्दीन अंसारी आदि शामिल हैं। शव को टुंडी पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। इधर टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुजूर ने टुंडी थाना परिसर में सभी स्थानीय गोताखोर युवकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर महिला डेस्क प्रभारी ममता कुमारी भी मौजूद थीं।