देवी मंडप बनवा रहे हैं तो कुछ लोग मारने दौड़ते हैं हुजूर
राजधनवार के सीओ से धरमपुर के ग्रामीणों ने लगाई फरियाद
डीजे न्यूज राजधनवार : राजधनवार प्रखंड के धरमपुर के ग्रामीणों ने स्थानीय अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में एक एकड़ से अधिक गैरमजरुआ प्लौट है जिसपर ग्रामीणों की सहमति व आर्थिक सहयोग से देवी मंडप का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर निर्माण में सभी के हामी भरने पर पूरे गांव के लोगों ने आर्थिक सहयोग किया। पांच लाख रूपये का छड़ गिरवाया गया। काम युद्ध स्तर पर चल रहा था कि अचानक गांव के ही बिरेन्द्र यादव, रामदेव यादव, रामजी यादव, शुकर महतो, द्वारिका महतो समेत अन्य लोग मंदिर निर्माण स्थल पर आ धमके और मंदिर निर्माण में जुटे राजमिस्त्री के साथ गाली-गलौज करने लगे और काम को रोक दिया। मंदिर निर्माण को पूर्व में भी बैठक हुई थी। बैठक में भी उपरोक्त लोगों ने विरोध जताया था। स्थानीय मुखिया के पहल पर दोनों पक्षों के बीच समझोता भी हुआ था। उस समय उपरोक्त लोग मान गए थे और मंदिर निर्माण कराने की स्वीकृति दी थी। वही लोग अब इसका विरोध करने लगे हैं। कहा कि जब ग्रामीण मंदिर निर्माण कराने मिस्त्री को लेकर स्थल पर जाते हैं तो महिला पुरुष ईंट पत्थर लेकर मारने के लिए दौड़ते हैं। भद्दी भद्दी गालियां देते हैं।