छात्रवृत्ति में अड़ंगा लगा रहा कल्याण विभाग, छात्रों ने जताया विरोध

0
IMG-20230704-WA0017

छात्रवृत्ति में अड़ंगा लगा रहा कल्याण विभाग, छात्रों ने जताया विरोध

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को आजसू छात्र संघ गिरिडीह इकाई के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा से मिलकर छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता अमित कुमार यादव के नेतृत्व में छात्रों की एक टीम उपायुक्त कार्यालय पहुंची।

जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा को बताया कि काफी छात्रों की शिकायतें मिल रही थी कि जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से छात्रों द्वारा भरे गए छात्रवृत्ति फॉर्म को जानबूझकर पेंडिंग में डाल दिया गया है। जरूरी कागजात होने के बावजूद पेंडिंग में डाला गया है। बहुत सारे छात्रों को बताया गया था कि आय प्रमाण पत्र में ओवरराइटिंग की समस्या है लेकिन यह कहीं से भी सही कारण नहीं था। क्योंकि आय प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है जो जांच के बात सही भी निकला। उसके बाद भी फॉर्म को आगे नहीं फॉरवर्ड किया जा रहा है। ज्यादातर छात्र/छात्राएं जो अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग से आते हैं वो सभी लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के पैसे से ही पढ़ाई पूरी कर पाते हैं। अगर हम लोगों की छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी तो हम लोग आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे।

इसीलिए हम लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। ताकि हम लोग आगे की पढ़ाई सही ढंग से कर सकेंगे। अगर समाधान नहीं किया जाता है तो हम लोग मजबूरीवश उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर राजेश पंडित, विशाल वर्मा, विक्की यादव, भोलाराम, राजेश स्वर्णकार प्रवीण स्वर्णकार,अजय रजक, अनिल यादव, राहुल विश्वकर्मा, कुणाल कुमार, क्षितिज कुमार, अनुराधा शाह, प्रीति कुमारी आदि काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *