गिरिडीह में 19 जगहों पर सप्ताहव्यापी कोविड जांच शिविर शुरू, शिक्षक से लेकर पीडीएस दुकानदारों तक को मोर्चा पर उतारा

0
IMG-20230417-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह  : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव और रोकथाम को लेकर गिरिडीह जिले में सोमवार से सप्ताहव्यापी

कोविड जांच शिविर शुरू किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 जांच कराई जा रही है। यह शिविर द

23 अप्रैल तक संचालित किया जायेगा। उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर आज से कोविड-19 की जाँच हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के आलोक में कोविड-19 की जाँच के सफल संचालन हेतु उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निम्नांकित निर्देश दिया गया है।

 

अभियान के सफल संचालन में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गिरिडीह/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी/महामारी रोग विशेषज्ञ/डी०पी०एम०/सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन किया जाय।

 

सिविल सर्जन के द्वारा विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी प्रखण्डों में ससमय पर्याप्त संख्या में जाँच किट उपलब्ध कराया जायेगा।

 

कोविड-19 की जाँच शिविर का प्रचार-प्रसार जिला जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा किया जाऐगा। इसके अतिरिक्त सभी विभाग / कार्यालय अपने-अपने स्तर से सभी प्रखण्डों में कोविड-19 की जाँच शिविर हेतु चिन्हित स्थलों का प्रचार-प्रसार करेंगे।

 

प्रचार-प्रसार एवं जाँच हेतु निम्नांकित व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त करेंगे।

सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि।

 

मनरेगा के लाभुक मनरेगा मजदूर एवं अन्य

 

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कर्मी – पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक, लाभुक एवं अन्य।

 

समाज कल्याण- सभी सेविका, सहायिका, पोषक क्षेत्र के लाभुक एवं अन्य।

 

सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता एवं अन्य।

 

सभी कर्मी स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, सखी मंडल के सदस्य एवं अन्य

 

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी कर्मी, लाभुक एवं अन्य • कृषि / आत्मा- कृषि एवं आत्मा से जुड़े कर्मी, ATM / BTM / कृषक मित्र एवं PMKISAN के लाभुक एवं अन्य।

 

सहकारिता पैक्स के सदस्य, लाभुक एवं अन्य।

 

मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण:- सभी कर्मी / लाभुक एवं अन्य।

 

सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी/ बी०आर०पी० सी०आर० पी० एवं अन्य।

 

सभी आवासीय विद्यालय के शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी एवं अन्य।

 

LDM / सी०एस०पी० कर्मी एवं सम्बद्ध लाभुक एवं अन्य।

 

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने अपने अनुमण्डल क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी होंगे। एवं उनके द्वारा कोविड- 19 जाँच का सतत् पर्यवेक्षण किया जायेगा।

 

निम्नांकित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा

 

विभाग / ICMR / MOHFW द्वारा दिये गए निदेशों का दृढतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराना।

 

जाँच किट की उपलब्धता।

 

विभिन्न विभागों के प्रखण्ड स्तरीय / पंचायत स्तरीय / पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक / मोबिलाईजेशन एवं कैम्प में उपस्थिति।

 

सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में WhatsApp के माध्यम से Daily Reporting सुनिश्चित करवाना।

 

आवश्यकतानुसार अन्य कार्य

 

कोविड-19 जाँच शिविर में आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी। संबंधित थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जाँच शिविर में विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

 

इस कार्य हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी ऑनलाईन प्रविष्टि कार्य का पर्यवेक्षण DIO, EDM एवं DPO-UID के द्वारा किया जायेगा।

 

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा कोविड-19 जाँच शिविर हेतु संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लक्ष्य दिया जाएगा। साथ ही सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण किया जायेगा एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराया जायेगा।

 

इस कार्य के लिए उत्र्कष कुमार, (भा. प्र. से.) सहायक समाहर्ता, गिरिडीह को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

 

उक्त कार्य की दैनिक समीक्षा प्रतिदिन संध्या 5 बजे से VC के माध्यम से की जायेगी। VC का लिंक WhatsApp के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

 

सभी संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का दृढतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बरतने अथवा जाँच कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं करने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

 

प्रखंडों में कोविड-19 टेस्टिंग कैंप लगाया गया

 

गांवा थाना मोड़ कोविड 19 टेस्टिंग कैंप

 

थाना गेट तिसरी में कोविड 19 टेस्टिंग कैंप

 

थाना मोड़, देवरी

 

जमुआ प्रखण्ड के दुबे नर्सिंग होम

 

बैंक ऑफ इंडिया, राज धनवार

 

बिरनी प्रखंड के भरकट्टा बाजार

 

सरिया और बगोदर प्रखंड के बस स्टैंड बगोदर

 

पारसनाथ रेलवे स्टेशन

 

पीरटांड़ प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया

 

गिरिडीह बस स्टैंड और कोऑपरेटिव बैंक कैंपस

 

बेंगाबाद प्रखंड के हॉस्पिटल कैंपस

 

सीएचसी गांडेय

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *