हजारीबाग से आठों सिख श्रद्धालुओं का शव पहुंचते ही गिरिडीह में पसरा मातम

0
IMG-20220918-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह  : हजारीबाग के टाटीझरिया के पास शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में मृत आठों सिख श्रद्धालुओं का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार की सुबह गिरिडीह शहर स्थित उनके आवासों पर लाया गया। शवों के पहुंचते ही पूरे गिरिडीह में मातम पसर गया। विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने मृतकों के स्वजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया।
मृतकों में गिरिडीह शहर के भंडारीडीह की 70 वर्षीय रानी कौर, 28 वर्षीय सुरजीत सिंह व शिवा सिंह, पंजाबी मोहल्ला की 45 वर्षीय कमलजीत कौर, 34 वर्षीय अमृतपाल सिंह अरोड़ा, बरगंडा की 70वर्षीय जगजीत कौर उर्फ जिती, मकतपुर की रवीन्द्र कौर एवं मकतपुर के 60 वर्षीय भूपेंद्र सिंह शामिल हैं।
विदित हो कि गिरिडीह से सिख समुदाय के 52 लोग एसएसटी बस से धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने रांची जा रहे थे। इसी क्रम में यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजनों और शुभचिंतकों में कोहरा मच गया। पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के रिश्तेदार हजारीबाग के लिए रवाना हो गए। हजारीबाग जिला प्रशासन ने रात में ही सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन रविवार सुबह शवों के पहुंचते ही सभी संबंधित मोहल्लों में  स्वजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। अपनों को खोने के गम में सभी बेसुध हो रहे थे। मृतकों के घरों में पीड़ित परिवारों से मिलने और ढाढ़स बंधाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *