नशा मुक्त अभियान पर सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वेबिनार

0
IMG-20220719-WA0002

डीजे न्यूज, धनबाद : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन ने युवा नशा मुक्त अभियान पर युवाओं में नशे की लत पर जागरूकता विषय पर ऑनलाइन वेबिनार
का आयोजन किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० संजीव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। वेबिनार में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सभी को नशा मुक्त की मुहिम चलाने का संकल्प दिलाया। अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने नशे के कारण अपना बेटा 25 वर्ष की आयु में खोया है। तभी उन्होंने संकल्प लिया कि भविष्य में कोई पिता माता या पत्नी अपने बच्चों को नशे के कारण न खोए। तभी उन्होंने नशा मुक्त अभियान चलाया। इसके साथ उन्होंने यह आह्वान किया कि इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर समाज को नशा मुक्त करना है। कार्यक्रम नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन कौशल का “पर कार्यक्रम संयोजक अक्षय कांत जी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने उद्देश्य से भटक कर शराब और अन्य प्रकार के नशे को अपने जीवन शैली का अंग बना रहे हैं। इससे उनके परिवार में संस्कार खत्म हो रही है। महाविद्यालय के निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा कि नशा मुक्त अभियान को और अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने बताया कि कैसे अपने परिवार में अपने बच्चों को बचपन से ही मूल्यों पर आधारित जीवन से जोड़कर उनके समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें। नशा हमारे परिवार व समाज को कैसे बर्बादी की ओर ले जा रही है। इस नशा मुक्त अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो० कौशल राज के द्वारा किया गया। इस वेबिनार को सफल बनाने में प्रो० ओमप्रकाश कुमार राय, प्रो० राजकिशोर प्रसाद, प्रो० धर्मेंद्र मंडल, प्रो० पोरस कुमार, प्रो बृजमोहन कुमार, प्रो शोमा सूत्रधार, राजेश, उदय, बबिता, अंजली इत्यादि का अहम योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *