हम सुनहरे अक्षरों का इंकलाब लिखेंगे, कमाल कुछ ऐसा बेमिसाल लिखेंगे

0
IMG-20230826-WA0040

हम सुनहरे अक्षरों का इंकलाब लिखेंगे, कमाल कुछ ऐसा बेमिसाल लिखेंगे

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारवाड़ी युवा गिरिडीह प्रेरणा शाखा रविवार को साईक्लोथॉन के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह कपल एवं नवजीवन नर्सिंग होम के साथ मिलकर एक सुनहरा अध्याय लिख डालेंगे।

गिरिडीह प्रेरणा शाखा की

 रिया अग्रवाल, रूचि खेतान व

 अनुष्का शर्मा ने बताया कि :

मजबूत संकल्प शक्ति के सहारे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के साईक्लोथॉन कार्यक्रम में गिरिडीह की सरजमीं से मंच परिवार के आसमान तक एक उपलब्धि का काम होगा।

मंच परिवार में गिरिडीह प्रेरणा शाखा एकमात्र और पहेली ऐसी महिला शाखा होगी, जो वर्ष 2023 में सबसे बड़े साइक्लोथॉन को आयोजित करने वाली महिला शाखा के रूप में अपने आप को स्थापित करेगी। लगभग 750 बच्चें, संस्था के मेंबर समाज के सम्मानित सदस्य आदि साईक्लोथॉन में गिरिडीह के मुख्य मार्गों पर साईकिल चलाते हुए पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देंगे।

बताया कि

हिम्मत नहीं रुकेगी। इसे आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम स्थल पर अंतर विद्यालय कन्या भ्रूण संरक्षण पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।

कहा है कि

हम बेशक आधी आबादी के प्रतीक हैं, लेकिन संगठन और समाज को अपने शत प्रतिशत निष्ठा भाव से सिंचित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *