शाश्वत ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक का निधन, शोक की लहर

0
pradumna jain

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : जैन धर्मावलंबियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन शाश्वत ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक प्रघुम्न जैन का निधन शुक्रवार को हो गया। बताया जाता है कि उनका निधन उनके पैतृक निवास चिलकाना, सहारनपुर में हुआ। उनके मौत की खबर से शोक की लहर दौड गयी है, खासकर ट्रस्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक प्रकट किया है। इस बाबत ट्रस्ट में कार्यरत सईदी ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि वे बेहद खुले दिल के थे तथा उनका व्यवहार हम सबको हमेशा याद रहेगा। उनकी कार्य शैली प्रेरणा का काम करेगी। इधर तरूण मित्र परिषद के संस्थापक व महासचिव अशोक जैन ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे एक सज्जन पुरुष थे जिन्होंने शास्वत ट्रस्ट में सेवाएं देते हुए निहारिका के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वे काफी समय समय से भयंकर बिमारी से ग्रस्त थे । तरुण मित्र परिषद ने उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी चिर शांति की प्रार्थना की ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *