सेवानिवृत फॉरेस्टर सह समाजसेवी के निधन से राजधनवार में शोक की लहर 

0
IMG-20240716-WA0032

सेवानिवृत फॉरेस्टर सह समाजसेवी के निधन से राजधनवार में शोक की लहर 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : 

धनवार प्रखंड अंतर्गत तारानाखो बशगी निवासी पूर्व फॉरेस्टर सह वर्तमान में जनसरोकार में जीवन व्यतीत करने वाले नसीरउद्दीन का सोमवार की देर रात उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सुबह से ही आसपास के लोगों का जुटान उनके घर के बाहर हो गया। सभी ने उनको व्यवहार कुशल, सहयोगी और मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर जुटे सभी समुदाय के लोगों ने उन्हें क्षेत्र का अमूल्य धन बताया और उनके निधन को क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताई। मौके पर रईस अरमान, प्रदीप पासवान, अमजद टेनी, रियाज अंसारी, अनुल हक, ताजुद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी, अनुष अंसारी, महबूब अंसारी, शंकर पासवान, बासदेव राम, बिनोद पासवान, अमित पासवान, अख्तर अंसारी आदि ने भी शोक जताया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *