पत्रकार को भातृशोक, शोक की लहर
पत्रकार को भातृशोक, शोक की लहर
डीजे न्यूज, कतरास : धनबाद जिला ग्रामीण पत्रकार संघ के महासचिव सह पत्रकार हिमांशु जमुआर के बड़े भाई सत्येंद्र कुमार जमुआर (54 वर्ष) का निधन रविवार को हो गया। हरिणा कॉलोनी निवासी सत्येंद्र बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशासनिक विभाग में कार्यरत थे। शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार तेलमोच्चो स्थित दामोदर नदी के तट पर सोमवार को किया जाएगा। उनके निधन की खबर सुनकर विधायक शत्रुघ्न महतो, डाक्टर विनोद कुमार राम, लगनदेव यादव, बीसीसीएल ब्लॉक टू व एरिया वन के कई अधिकारीगण, एस के हेना, पीके झा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स बाघमारा के अध्यक्ष मिथलेश कुमार सहित कई पंचायत के मुखिया, पत्रकार व अन्य लोग हरिणा पहुंचे और शोक प्रकट किया।